क्रेता पंजीकरण (Individual User Registration)

Fields mark (*) are mandatory
Permanent Temporary

(कृपया अपना ई-मेल आई डी का पासवर्ड न भरें)

उत्तराखण्ड वन विकास निगम में क्रेताओं के E-Auction में पंजीकरण हेतु निर्देश


क्रेताओं के लिए आवश्यक सूचना - Permanent Registration: सभी क्रेतागण कृपया रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरने और रेजिस्ट्रेशन अमाउंट की पेमेंट (Offline एवं Online) करने के पश्चात अपने सभी डॉक्युमेंट्स की हार्ड कॉपी डी.एस.एम. कार्यालय में सत्यापन/Verification हेतु अवश्य प्रेषित करें। ऐसा नहीं करने पर E-Auction प्रणाली में आपका रेजिस्ट्रेशन अधूरा माना जाएगा और आप इस प्रणाली से होने वाले ऑक्शन में भाग नहीं ले पाएंगे।
Temporary Registration: सभी क्रेतागण को रेजिस्ट्रेशन के समय अपने सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने की सलाह दी जाती है। यदि आप डॉक्युमेंट्स अपलोड नहीं करते हैं, तो आप बिडिंग कर सकते हैं, लेकिन शेष भुगतान डॉक्युमेंट्स के अपलोड और अनुमोदन के बाद ही किया जा सकेगा।
पता : कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबन्धक ,वाइल्ड लाइफ रोड , चंद्रबनी
देहरादून , पिन - 248001 फ़ोन : 9568003215