सार्वजनिक सूचना
सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि 22.08.2024 से जड़ फायरवुड, और टिम्बर के लिए कोई भी सामान्य नीलामी आयोजित नहीं की जाएगी। इन प्रकाष्ठ की नीलामी अब केवल ई-नीलामी (ई-ऑक्शन) के माध्यम से की जाएगी। धन्यवाद।
कृपया ध्यान दें
ICICI Bank के माध्यम से होने वाले पेमेंट नेट बैंकिंग सुविधाओं में कुछ बैंक और सम्मिलित होने हैं संभवत कुछ समय लगने की आशंका है कृपया कुछ समय के लिए चालान के माध्यम से पेमेंट करने का कष्ट करे असुविधा के लिए खेद हैl
धन्यवाद
अतिविशेष सूचना : आपकी सुविधा के लिए, केवल 01.08.24 की नीलामी तिथि के उपरांत की नीलामियों की भुगतान प्रक्रिया ICICI पेमेंट गेटवे के माध्यम से की जाएगी। साथ ही, जमानत धनराशि की स्वचालित रिफंड केवल ICICI पेमेंट गेटवे के माध्यम से किए गए भुगतानों पर लागू होगी। 01.08.24 से पूर्व के नीलामी तिथियों का जमानत एवं शेष भुगतान के लिए पहले की तरह SBI पेमेंट गेटवे ही लागू रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया (सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक कार्य दिवस पर)
संपर्क करें: 8393999099, 9990732388
धन्यवाद,
क्रेताओं से अनुरोध है की वह अपने प्रोफाइल में e-KYC की जानकारी भर लें जिसके उपरांत आने वाले समय में जिन लौटों का अनुमोदन नहीं हुआ है , उनकी जमानत धन राशि स्वतः ही उनके BANK खाते में वापिस आ सके। जिस विक्रय तिथि के उपरांत जमानत राशि स्वतः वापिस आएगी उसकी सूचना पुनः दी जाएगी।